नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस साल 12 वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस बार बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। बता दें कि CISCE बोर्ड ने भी इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इसी तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड भी इस साल 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची जारी नहीं कर रहा है।
परीक्षा रद्द होने की वजह से मूल्यांकन के लिए पासिंग मार्क्स का एक फॉर्म्युला अपनाया गया था। इस वजह से इस साल कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है। यानी इस साल सीबीएसई 12वीं क्लास का कोई टॉपर नहीं है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं क्लास के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में जहां छात्रों का पास पर्सेंटेज 83.40 फीसदी था, इस बार 88.78 फीसदी हो गया है। इस साल 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। रिजल्ट के मामले में रीजनवाइज बात करें तो 97.67 फीसदी नंबरों के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 97.05 फीसदी नंबरों के साथ बेंगलुरु और 96.17 फीसदी नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर चेन्नै है।