केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के पहले सेमिस्टर के परीक्षा परिणामों के बारे में स्कूलों को जानकारी दे दी है।
बोर्ड ने आज बताया कि केवल लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की जानकारी दी गई है आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक पहले से ही विद्यालयों के पास उपलब्ध हैं।
बोर्ड ने एक परिपत्र में कहा है कि पहले सेमिस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में कोविड के कारण जो छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए या राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में भाग नहीं ले पाए उनकी उपलब्धियों का मूल्यांकन दूसरे सेमिस्टर में प्राप्त अंको के आधार पर की जाएगी।
सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड कोई अंकतालिका या पास होने का प्रमाण पत्र नहीं जारी कर रहा है। प्रमाण पत्र केवल दूसरे सेमिस्टर की परीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे, जिसमें पहले और दूसरे सेमिस्टर के प्राप्त अंकों में समानता बनाते हुए ग्रेडिंग के आधार पर की जाएगी। बाद में अंतिम परिणाम की गणना की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …