केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा। सीबीएसई ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा की तिथि उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर सूचित की जाएगी।
परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण 20 सितंबर से सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट से सूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन भी इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन-प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …