शुरू में सीटीईटी 2020 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 24 फरवरी तय की गई थी, लेकिन उम्मीदवारों को सुविधा को देखते हुए अब इसे 2 मार्च 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार आब दो मार्च तक निर्बाध रूप से आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता  परीक्षा (CTET) प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर के शिक्षकों की  भर्ती के लिए लिए आयोजित होती है।

सीबीएसई ने अब परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 5 मार्च कर दी है। हालांकि उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि 5 मार्च को शाम 3:30 बजे तक परीक्षा शुल्क हर हाल में जमा हो जाए। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक- CTET Registration Direct Link

सीटीईटी  के 14वें संस्करण की परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होगी। सीबीएसई ने इसके लिए देशभर के 112 शहरों परीक्षाएं आयोजित कराएगा। यह परीक्षा वैकल्पिक यानी ओएमआर शीट पर आधाारित होगी। सीटीईटी में पूछे गए प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे। सीटीईटी के दो पेपर होंगे। पेपर-I प्राइमरी लेवल (कक्षा-1 से कक्षा-5 तक) के लिए व पेपर-II अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6 से कक्षा 8) के लिए होगा।

सीबीएसई साल में दो बार  सीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराता है। एक बार यह परीक्षा जुलाई में होती है और दूसरी बार यह परीक्षा दिसंबर में होती है। हाल में दिसंबर 2019 में सीटीईटी का आयोजन हुआ था जिसका रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी किया गया था।

सीटीईटी के लिए आवेदन से पहले ध्यान रखें ये बातें-

1. क्या है सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper – 1 2020 Eligibility )
– 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल  एजुकेशन)
या
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

2. 1. क्या है सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper – 1 2020 Eligibility )
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

3. सीटीईटी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ( CTET 2020 Registration )
CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर www.ctet.nic.in पर जाएं। Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
– अपनी स्कैन की हुई लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें।
– ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एग्जाम फीस का भुगतान करें।
– सब्मिट होने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

  • Website Designing