केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से चीन, जापान, अमरीका, कोरिया और ब्राजील में कोविड के मामले बढ़ने के बीच पॉजिटिव नमूनों की अधिक संख्या में जिनोम सिक्वेंसिंग कराने को कहा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदशों के सभी मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को इस आशय का पत्र लिखा है। उन्होंने सभी राज्यों को यह सुनिश्वित करने को कहा है कि सभी पॉजिटिव मामलों की जहां तक संभव हो उन्हें दैनिक आधार पर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए निर्धारित प्रयोगशालाओं को भेजा जाना चाहिए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि विश्व में सप्ताह में लगभग 35 लाख मामलों की रिपोर्ट आने से कोविड-19 की चुनौतियां विश्व भर में बनी हुई है। भारत में एक सप्ताह में लगभग 12 सौ मामलों की रिपोर्ट मिल रही है।