केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे बिजली उत्पादन कम्पनियों को मिश्रण के लिए कोयला आयात करने के तत्काल उपाय करने के निर्देश दें, ताकि वर्षा ऋतु में उनकी कोयले की जरूरतें पूरी की जा सकें।
विद्युत मंत्री आर के सिंह ने इस बारे में राज्यों को पत्र लिखा है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल को लिखे अलग-अलग पत्रों में श्री सिंह ने इस बात पर चिंता प्रकट की है कि इन राज्यों ने कोयला आयात करने के लिए निविदा प्रक्रिया या तो शुरू नहीं की है या फिर पूरी नहीं की है।
इससे पहले, विद्युत मंत्रालय ने राज्य बिजली उत्पादन कम्पनियों को सलाह दी थी कि वे मिश्रण के प्रयोजन के लिए कुल आवश्यकता का दस प्रतिशत कोयला आयात करें।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …