रांची, 28 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पार कर लिया है। कंपनी ने 27 मार्च की स्थिति में 84.01 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया है। सीसीएल के समक्ष चालू वित्तीय वर्ष के लिए 84 मिलियन टन का टारगेट था।
कंपनी ने डिस्पैच का लक्ष्य भी पार कर लिया है। 84 मिलियन टन टारगेट के मुकाबले 84.01 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया गया है। अभी वित्तीय वर्ष खत्म होने में चार दिन शेष हैं। सीसीएल पहली कंपनी है जिसने चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के आंकड़े को पार किया है।