दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने की संभावना है।
दिवाली से पहले कर्मचारियों का DA 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल में DA 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। कोरोना महामारी के चलते सरकार ने पिछले साल DA को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया था।
इसे भी पढ़ें : केंद्र ने घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में कमी लाने के उद्देश्य से खाद्य तेलों की भंडारण सीमा निर्धारित की
31% हो सकता है DA
जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (DA) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : आज जन्मदिन पर विशेष : हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 79 की उम्र में भी खुद को इतना फिट कैसा रखा है, जानिए …
31% DA पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी यदि 56900 रुपए है तो नये महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा जबकि 28 फीसदी की दर से 15932 रुपए/महीना होगा यानी कुल 1707 रुपये महंगाई बढ़ेगा। यानी सैलरी में कुल इजाफा सालाना 20484 रुपए होगा।
जानिए क्या है DA
महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित हिस्सा होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। पेंशनर्स को महंगाई राहत के तौर पर यह लाभ मिलता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …