रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्द्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाने की मांग को देखते हुए सरकार जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान कर सकती है। केन्द्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तो वेतन में जबरदस्त इजाफा होगा।
महंगाई के मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी उनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। ऐसा होने से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है। केन्द्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फेक्टर और महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के दो फायदे मिलने की उम्मीद है। यानी, डीए बढ़ेगा साथ ही फिटमेंट फेक्टर बढ़ने से बेसिक सैलरी में इजाफा हो जाएगा।