नई दिल्ली, 11 जून। केन्द्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI) के निजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सरकार बैंक के निजीकरण के लिए अगले महीने जुलाई के आखिरी में शुरुआती बोली मंगवा सकती है।

इसे भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट को लेकर सरकार हुई ‘चिंतित’

इधर, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) द्वारा बिक्री के लिए अमेरिका में निवेशकों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

बताया गया है कि इस तरह की कुछ और निवेशक बैठकों के बाद बिक्री की रूपरेखा तय की जाएगी। खबर है कि आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के लिए केंद्रीय बैंक आरबीआई के साथ एक और दौर की बातचीत हो सकती है।

आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी और एलआईसी की 49.24 फीसदी है। सरकार और एलआईसी की बैंक में कितनी हिस्सेदारी बेची जाएगी, यह अभी तय नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें :  केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने कहा – सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्‍ठानों में विनिवेश का अर्थ ईकाइयों के बंद होने से नह

हालांकि आईडीबीआई बैंक में इस रणनीतिक बिक्री में मैनेजमेंट कंट्रोल ट्रांसफर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बैंक के रणनीतिक विनिवेश तथा मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के लिए की पिछले वर्ष मई 2021 में सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसके लिए आईडीबीआई बैंक कानून में जरूरी संशोधन किए जा चुके हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing