नई दिल्ली, 16 जून। केन्द्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों सहित संबंधित संस्थानों में आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (biometric attendance) के उपयोग को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा 15 जनू, 2024 को इस आशय का कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है।
कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि कई कर्मचारी कर्मचारी बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (बीएएस) में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं और कुछ कर्मचारी नियमित आधार पर देरी से आ रहे हैं। इसको देखते इस संदर्भ में पुनः निर्देश जारी करते हुए कड़ाई से पालन करवाने कहा गया है।