कोरबा (IP News). सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक निर्मल कुमार बिजोरा ने कोरबा पूर्व और डीएसपीएम संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। श्री बिजोरा ने अपने इस निरीक्षण में सुरक्षा नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई। प्रबंध निदेशक ने हेलमेट धारण नहीं किया था। जबकि संयंत्र में प्रवेश करने और निरीक्षण के दौरान हेलमेट धारण करना अनिवार्य है। वे विद्युत उत्पादन कंपनी के सर्वोच्च अधिकारी हैं। बावजूद इसके उन्होंने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की। एमडी के साथ के अन्य अधिकारियों ने हेलमेट धारण कर रखा था।
डीएसपीएम के कारखाना प्रबंधक एचएन कोसरिया से industrialpunch.com ने इस संदर्भ में चर्चा की। कारखाना प्रबंधक की यह जवाबदारी होती है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करवाए। श्री कोसरिया ने सफाई देते हुए पहले यह कहा कि प्रबंध निदेशक बाॅयलर एरिया में नहीं गए थे। फिर कहा कि एमडी के लिए हेलमेट आबंटित किया गया था। निरीक्षण के दौरान हेलमेट साथ में रखा गया था।