कोरबा, 22 अक्टूबर (industrialpunch Election Desk) : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी (Amit Jogi) विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमित कोरबा जिले की कटघोरा अथवा मनेन्द्रगढ़ सीट से चुनावी मैदान पर उतर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अमित जोगी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने इच्छुक हैं। कटघोरा सामान्य सीट है। 2018 के चुनाव में इस सीट से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को 30 हजार 509 वोट मिले थे।
जेसीसी यहां तीसरे नम्बर पर थी। कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर ने 59 हजार 227 मत लेकर चुनाव जीता था। भाजपा के उम्मीदवार व सीटिंग एमएलए रहे लखनलाल देवांगन को 47 हजार 716 वोट मिले थे।
कहा जा रहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को मिले 30 हजार वोट को देखते हुए अमित जोगी यहां से चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रहे हैं। वे और उनकी टीम नब्ज टटोलने में लग गई है। जेसीसी ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 16 उम्मीदवारों की सूची जारी है।