छग विद्युत कंपनी शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव स्पर्धा, दुर्ग क्षेत्र बना चैम्पियन

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता दुर्ग क्षेत्र चैम्पियन बना। रनरअप ट्रॉफी रायपुर रीजन क्षेत्र ने अपने नाम की।

कोरबा, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता दुर्ग क्षेत्र चैम्पियन बना। रनरअप ट्रॉफी रायपुर रीजन क्षेत्र ने अपने नाम की।

प्रतियोगिता की मेजबानी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व ने की। 23 से 25 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। दोनों प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं सहविजेता को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता समापन अवसर पर पावर कंपनी के महाप्रबंधक एनके बिजौरा के मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित हुए। कार्यपालक निदेश एसके बंजारा, मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) पंकज कोले, अतिरिक्त मुख्य अभियंता शैलेन्द्र कुमार शर्मा, रजनिश जांगड़े, पूर्व वरिष्ठ कल्याण अधिकारी एसपी बारले एवं अधीक्षण अभियंता(मुख्यालय) एचपी शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

श्री बिजौरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारी अपने व्यस्त दिनचर्या में भी संयंत्र में कार्य करते हुए समय निकालकर खेल के क्षेत्र में योगदान देता है, उसे सफलता भी मिलती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग के बिना कोई भी संयंत्र को ऊंचाई तक पहुंचाना संभव नहीं है।

श्री बंजारा ने सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस भागदौड़ भरी जिदंगी में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता में टिकेश कुमार साहू, तथा शक्तितोलन के लिए आर के पाटकर को विद्युत कंपनी श्रेष्ठ शक्तितोलक के खिताब से नवाजा गया।

इस प्रतियोगिता में टिकेश कुमार साहू, आरके पाटकर, बलराम वस्त्रकार एवं नील कुमार साहू का चयन ऑल इंडिया की स्पर्धा के लिए हुआ।

स्मापन समारोह का संचालन रविन्द्र साहु एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी वरिष्ठ कल्याण अधिकारी अजीत तिर्की ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सत्येन्द्र सिंह,संजय ठाकुर, रमाकान्त मिश्रा, राहूल यादव थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश क्रिस्टोफर, सरोज राठौर आदि का योगदान रहा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing