41 साल बाद भारत ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जर्मनी को 5-4 से हराकर चार दशक के मेडल का सूखा खत्म किया। भारत ने 1980 में मास्को ओलंपिक में वासुदेव भास्करन की कप्तानी में गोल्ड जीता था।
भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे क्वार्टर में 3-1 से पिछड़े के बाद मैच में जबरदस्त वापसी की और दनादन चार गोल दागे।
ये रहे मैच के हीरो :
- सिमरनजीत सिंह (17वें व 34वें मिनट)
- हार्दिक सिंह (27वें मिनट)
- हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट)
- रुपिंदर पाल सिंह (31वें मिनट)