धनबाद, 28 फरवरी। शुक्रवार को चन्द्र शेखर तिवारी (Chandra Shekhar Tiwari) ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभाला।

इसे भी पढ़ें :  कोल इंडिया ने बदला पदनाम : “सामान्य मजदूर“ अब कहलाएंगे “सामान्य सहायक“

नवम्बर 2024 में लोक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा चन्द्र शेखर तिवारी के नाम की अनुशंसा सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) पद के लिए की गई थी। 28 फरवरी को कोयला मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। आदेश जारी होते ही उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय का मुंबई में कमॅर्शियल माइनिंग को लेकर रोड शो, अब भूमिगत खदानें भी होंगी नीलाम

चन्द्र शेखर तिवारी सीसीएल में ही महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। बताया गया है कि श्री तिवारी कोयला खनन में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

 

  • Website Designing