रायपुर। छत्तीसगढ के कोरिया जिले में कोरोना से मौत हुई है। मृतका चौदह वर्षीया स्कुली छात्रा है। परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले ज़ाया गया था। जहां कोरोना टेस्ट में वह पॉजीटिव पाई गई, और आज सुबह छ बजे उसकी मौत हो गई।
सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा के अनुसार बच्ची जन्मगत ह््रदय विकार से पीड़ित थी, उसे कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। इधर प्रशासन ने कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में जांच शुरु कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कॉंटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जांच के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने बताया कि बच्ची को जन्मगत ह््रदय संबंधी दिक़्क़त थी, लेकिन उसे कोरोना हुआ था, और उसकी मौत हो गई है, प्रशासन सतर्क है और कॉंटेक्ट ट्रेसिंग युद्ध स्तर पर जारी है।
30 अक्टूबर की स्थिति में राज्य में 317 एक्टिव केस थे। जबकि कोरिया जिले में 6 केस एक्टिव रहे। शनिवार को बिलासपुर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …