रायपुर, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस एक सिपाही ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सिपाही को रास्ते पर एक बैग मिला था। बैग नोटों से भरा था। सिपाही ने नियम खराब करने के बजाए बैग थाने में जमा करा अपना फर्ज निभाया।
मामला रायपुर शहर का है। यातायात थाना कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा शनिवार की सुबह लगभग 8.30 बजे के मध्य एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहे थे। इसी दौरान निलाम्बर को माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड पर पड़ा हुआ एक सफेद रंग का बैग नजर आया।
पुलिस कर्मी द्वारा बैग को खोलकर जांच की गई तो अंदर अलग- अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के बड़ी मात्रा में नोट रखे होना पाया गया। निलाम्बर ने मौके से ही इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए नोटों से भरे बैग को सिविल लाइन पुलिस थाने में लाकर जमा करा दिया गया।
थाने में जब नोटों की गिनती की गई तो ये 45 लाख रुपए थे। सिविल लाइन पुलिस द्वारा धारा 102 जा. फौ. के तहत नगदी को जब्त कर पतासाजी शुरू कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने निलाम्बर सिन्हा की इस ईमानदारी की जमकर प्रशंसा की और उचित ईनाम देने की घोषणा की गई।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …