Chhattisgarh Budget  : रायपुर, 03 मार्च। विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। देखें प्रमुख अंश :

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में योजनाओं की सटीक निगरानी और कुशल क्रियान्वयन के लिये अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना – छत्तीसगढ़ शासन की पहल, सुशासन और डिजिटल नवाचार को नई ऊंचाई।

उत्कृष्ट लोक सेवकों को सम्मानित कर प्रशासनिक दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये CM Excellence Award की शुरुआत।

राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने की नई दिशा।

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपये प्रावधान- छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 2025-26

मुख्यमंत्री मोबाईल टॉवर योजना- जुड़ेंगे दूरसंचार क्रांति से वंचित क्षेत्र, टेलिकॉम सेवा प्रदाताओं को VGF माध्यम से किया जायेगा प्रोत्साहित

सरकारी सेवाओं को डिजिटल और पारदर्शी करने के लिये, कुल प्रावधान, स्टेट डेटा सेंटर – ₹40 करोड़, SWAN – ₹18 करोड़, डिजिटल गवर्नेस – ₹9 करोड़

आदर्श उप पंजीयक कार्यालय – पंजीयन प्रणाली में पारदर्शिता और सुविधा का उत्कृष्ट उदाहरण।

पेयजल व्यवस्था के लिये जल जीवन मिशन योजना, कुल प्रावधान ₹4,500 करोड़

राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जायेंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन

न्यायिक प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाने के लिये न्यायालयों का होगा डिजिटलीकरण, पारदर्शी और त्वरित निपटारा होगा सुनिश्चित

हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना, कुल प्रावधान- ₹15 करोड़

अनुसूचित जनजातियों के पूजा स्थलों के “अखरा विकास” के लिये, कुल प्रावधान- ₹2.5 करोड़

खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, कुल प्रावधान- ₹46 करोड़

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ₹26 करोड़ का बजट।

हस्तशिल्प को नया आयाम | बेलमेटल, कोसा, टेराकोटा, बैम्बू आर्ट को बनाया जा रहा आधुनिक और प्रासंगिक

युवाओं को सपनों को पंख देने के लिये नवा रायपुर अटल नगर में ₹50 करोड़ की लागत से National Institute of Fashion Technology (NIFT) की स्थापना।

Home Stay Policy लागू कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ₹5 करोड़ का बजट। लोकल टूरिज्म को मिलेगा प्रोत्साहन।

युवाओं की रचनात्मकता और नवाचार को सशक्त करने हेतु Student Startup Innovation Policy (SSIP) में ₹5 करोड़ का प्रावधान।

छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत खेल सुविधाओं का विस्तार, सुशासन के संकल्प से युवा प्रतिभाओं को मिल रहा मंच, खेल प्रतिभाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान।

सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, सक्ती, गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर और बिलासपुर में बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा

जशपुर जिले में फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, मिनी स्टेडियम और इंडोर हॉल का निर्माण होगा।

श्रीरामलला के भक्तों की सुविधा हेतु ‘रामलला दर्शन योजना’ के लिए कुल ₹36 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है

छत्तीसगढ़ में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अमृत मिशन के तहत 744 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है

मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने 875 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है

राज्य में नागरिक सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे और मौजूदा स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार ने 330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें ग्रामीण मार्गों पर पुल निर्माण (30 करोड़ रुपये), मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना (100 करोड़ रुपये) और समग्र विकास योजना (200 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं और महिलाओं को समर्पित महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा।

8500 करोड़ रुपये के बजट से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को सशक्त बनाया जाएगा।

200 करोड़ रुपये के बजट से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़क और अधोसंरचना को स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जाएगा।

नवा रायपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में एक आधुनिक मेडिसिटी का विकास किया जायेगा ।

नवा रायपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में एक एडुसिटी विकसित की जाएगी, जो आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनेगा।

40 करोड़ रुपये की लागत से नवा रायपुर में इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को अपग्रेड किया जाएगा।

नवा रायपुर में भारत Iconic Destination विकसित किया जाएगा

156 करोड़ रुपये के बजट से नवा रायपुर में Plug & Play Office Space कमर्शियल ऑफिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा

नवा रायपुर में ई-बस सेवा (10 करोड़ रुपये), सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (20 करोड़ रुपये), साइंस सिटी (37 करोड़ रुपये) और पुस्तकालय (20 करोड़ रुपये) के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है

महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण को ध्यान में रखते हुए महतारी वंदन योजना के बजट में 83.33% की वृद्धि की गई है, जिसके लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

प्रदेशभर में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करने के लिए 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए 79 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

महिला सशक्तिकरण के तहत 8 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लखपति दीदी योजना लागू की जाएगी।

इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु पूंजीगत व्यय में 18% की वृद्धि, बजट में 26341 करोड़ का प्रावधान किया गया।

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 200 करोड़ , सुखद सहारा योजना के लिए 125 करोड़ रूपये वरिष्ठ नागरिक सहायता योजना के लिए 4.15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है

 

राज्य में जल संसाधनों को मजबूती देने के लिए अटल सिंचाई योजना के तहत ₹5,000 करोड़ का निवेश किया गया है। 1 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई क्षमता विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं अनुरक्षण हेतु ₹3,800 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है

देवगुड़ी के संरक्षण एवं विकास के लिये ₹11.50 करोड़ का बजटीय प्रावधान! छत्तीसगढ़ की गौरवशाली धरोहर को मिलेगा नया संरक्षण।

विष्णु सरकार के सुशासन में कृषि और किसान कल्याण को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। कृषक उन्नति योजना के तहत व्यापक प्रावधान किए गए हैं, जिससे किसानों को सशक्त बनाया जाएगा।

 

 

  • Website Designing