रायपुर। ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया। 21 सितंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यहां बताना होगा कि नंदकुमार बघेल ने उत्तर प्रदेश में मीडिया से चर्चा करते हुए ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की थी। श्री बघेल ने कहा था कि ब्राह्मणों को गंगा पार भेज देना चाहिए। वे विदेशी हैं, परदेशी हैं। पूजा पाठ को लेकर भी मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से नाराज सर्व ब्राह्मण समाज ने नंदकुमार बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनका पुताला भी फूंका था। डीडी नगर पुलिस ने धारा 153 ए, 505 बी के तहत अपराध दर्ज किया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि था कि उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आयी है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दुःख हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा था कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिये कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। श्री भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा था कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ. लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पुलिस हरकत में आई नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार करने एक टीम भेजी गई।
#UPDATE | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel’s father Nand Kumar Baghel has been sent to 15-day judicial custody by a court in Raipur for allegedly making derogatory remarks against Brahmin community, says Nand Kumar's lawyer Gajendra Sonkar https://t.co/CWWR5zWal3
— ANI (@ANI) September 7, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …