आज दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का चौथा बजट वर्ष 2022-23 पेश करेंगें। इस दौरान आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा सामने रखा जाएगा। बजट भाषण में मुख्यमंत्री नई योजनाओं की भी घोषणा का सकते हैं।
इधर, बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने फेसबुक एवं ट्वीटर में एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूंगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने बजट भाषण में पुरानी पेंशन योजना की बहाली से जुड़ी कोई घोषणा कर सकते हैं। वित्त विभाग ने इसकी शुरुआती कवायद पूरी कर ली है।
छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा।
यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा।
आप इसे मेरे Facebook पेज पर 12:30 PM से लाइव भी देख सकते हैं।
🔴 LIVE: https://t.co/7LYGZi1uBf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 9, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …