बिलासपुर, 26 नवम्बर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में कोयला लोड मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पलट गए। भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राहत कार्य जारी है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है, जिससे इस रूट से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी।
हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।
इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुट गए।
रद्द की गई गाड़ियां
- 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू रद्द रहेगी।
- 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
गंतव्य से पहले प्रारम्भ/समाप्त होने वाली गाड़ियां
27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी। इस प्रकार गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
source : bhaskar