रायपुर, 28 जुलाई। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। गौमाता को मुख्यमंत्री ने चारा खिलाया और उसकी पूजा की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना गौमूत्र खरीदी की शुरुआत भी की। साथ ही चिन्हित गौठानों में गौमूत्र क्रय करने, गौमूत्र टेस्टिंग किट का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को 5 लीटर गौमूत्र का विक्रय किया। इसके बदले उन्हें 20 रुपए मिले। गौमूत्र प्रति लीटर 4 रुपए की दर से क्रय किया जाएगा।
खरीदे गए गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा। इससे राज्य में जैविक खेती को और मजबूती मिलेगी तथा पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।छत्तीसगढ़ सरकार गोबर की खरीदी भी कर रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …