रायपुर, 16 अक्टूबर। बुधवार को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री विषणुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया।
इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 53% हुआ, पेंशनर्स का DR भी बढ़ा
राज्य के कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 01 अक्टूबर से मिलेगा। महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफे के बाद यह बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। केन्द्रीय कर्मचारियों के मुकाबले राज्य का डीए तीन प्रतिशत कम है। पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।