कोरबा। भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन (OPS) की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

वित्त मंत्री से भेंट करने वालों में बिजली कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शब्बीर मेमन, उत्पादन संघ के महमंत्री सुरेश साहू कोरबा पश्चिम के अध्यक्ष केदार राठौर, वितरण शाखा से सुनीता जायसवाल सम्मिलित थीं। वित्त मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के समक्ष बिजली कर्मचारियों मांगों को रखने और आने वाले समय में इस पर विस्तार से बैठक कर शीघ्र ही निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन में इन मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया :

  • स्टेट पावर कंपनीज में वर्ष 2004 के पश्चात् नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा अनुरूप पुरानी पेंशन योजना लागू कराये जाने संबंधी प्रवधान शीघ्र लागू किया जाये।
    8-10 वर्षों से लाइन परिचारक के पद पर लगभग 4000 तथा फ्यूज आफ काल सेंटर में 7000 से अधिक पदों पर संविदा नियुक्त कर्मचारियों के नियमितिकरण की दिशा में आवश्यक प्रबंध किए जाएं
  • विद्युत कंपनी में कर्मचारियों की हो रही अत्यधिक कमी के परिप्रेक्ष्य में शीघ्र नवीन भर्तियां की जाए तथा नियमित प्रकृति के कार्यों हेतु नियमित पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए एवं इन भर्तियों में कंपनी में वर्षों से संविदा/ठेका पर कार्यरत योग्य कर्मचारियों को वरीयता प्रदान की जाए।
  • प्रदेश पावर कंपनीज में चतुर्थ उच्चतर वेतनमान लागू करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
  • वृहद कोरोना संकमण का सामना करते हुए संपूर्ण प्रदेश में विद्युत व्यवस्था कायम रखने वाले प्रदेश पॉवर कंपनी के समस्त कर्मचारियों समस्त नियमित/संविदा/ठेका विद्युत कर्मचारियों को अति आवश्यक सेवा कर्मी के दायरे में सम्मिलित करते हुए कर्मचारियों का 50 लाख के विशेष बीमा योजना का प्रावधान किया जाए।

  • Website Designing