रायपुर, 26 जुलाई। कोयला खदानों से मिलने वाली रायल्टी (Coal Royalty) छत्तीसगढ़ शासन का खजाना भर रही हैं। रायल्टी में साल दर साल बढ़ोतरी हो रह है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में राज्य को 3285 करोड़ रुपए की रायल्टी मिली।

इसे भी पढ़ें : कोयला आयात कम करने के दावे जुमला साबित हो रहे, साल दर साल हो रही बढ़ोतरी, चीन से भी आ रहा कोल

बीते पांच सालों में राज्य को कोयले 13 हजार 780 करोड़ 60 लाख रुपए बतौर रायल्टी प्राप्त हुए हैं। राज्य में एसईसीएल, अन्य सरकारी कंपनियों के अलावा निजी क्षेत्र की भी कोयला खदानें स्थित हैं।

देखें पांच के आंकड़े (राशि करोड़ रुपए में) :

  • 2023- 24 : 3285.054
  • 2022- 23 : 3342.717
  • 2021- 22 : 2509.746
  • 2020- 21 : 2292.880
  • 2019- 20 : 2350.210
  • Website Designing