रायपुर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) ने आज अपने दुर्ग भिलाई प्रवास के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र ( Bhilai Steel Plant) का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल भी साथ मौजूद थे।

अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन कर लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण किया और इसमें रूचि दिखाई।

भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण के दौरान माननीय राज्यपाल ने संयंत्र के माॅडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और यूनिवर्सल रेल मिल के उत्पादन प्रणाली से अवगत हुए। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन, एसएमएस-3 में क्रूड स्टील उत्पादन, यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा।

संयंत्र भ्रमण के दौरान राज्यपाल के साथ सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (works) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • Website Designing