रायपुर, 18 जनवरी (Industrial Punch Desk) : सज्जन जिंदल प्रमोटेड जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने केएसके महानदी पावर (KSK Mahanadi Power) के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (letter of intent) प्राप्त कर लिया है।
इसे भी पढ़ें : NTPC Korba : 800 MW क्षमता वाले हाई-टेक पावर प्लांट की प्रक्रिया नए वित्तीय वर्ष में आगे बढ़ेगी!
यहां बताना होगा कि बीते साल अक्टूबर में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने केएसके महानदी पावर के लिए 15,985 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाते हुए इसे हासिल किया था।
केएसके महानदी पावर छत्तीसगढ़ के अकलतरा तहसील में स्थित है। इस संयंत्र में 600 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयां हैं, जो प्रचालन में हैं। केएसके एनर्जी वेंजर लिमिटेड ने 600 मेगावाट क्षमता वाली छह इकाइयां स्थापित करने की योजना बनाई थी।
इसे भी पढ़ें : CIL चेयरमैन ने कहा- SECL के मेगा प्रोजेक्ट्स के पिछड़ने के कारण लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल
बताया गया है कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा 1800 मेगावाट की विस्तार परियोजना को पूरा किया जाएगा। विस्तार परियोजना के पूरा हो जाने के बाद केएसके महानदी पावर की कुल उत्पादन क्षमता 3600 मेगावाट हो जाएगी।