नई दिल्ली : सज्जन जिंदल प्रमोटेड जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने केएसके महानदी पावर (KSK Mahanadi Power) के लिए 15,985 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है। इस नीलामी में अडानी पावर (Adani Power) को पछाड़ते हुए जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अंतिम दौर में बोली लगाई, जबकि अडानी पावर ने 10वें दौर में 15,885 करोड़ रुपये की अंतिम पेशकश की थी।

दो दिन तक चली इस बोली प्रक्रिया में कुल छह कंपनियों ने हिस्सा लिया। कैप्री ग्लोबल ने 10वें दौर में 15,850 करोड़ रुपये की बोली लगाई और बाद में नीलामी से बाहर हो गई। जिंदल पावर, वेदांता और एनटीपीसी ने 9वें दौर तक बोली में सक्रिय भाग लिया।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 11वें दौर में 100 करोड़ रुपए की अधिक बोली लगाकर यह सौदा हासिल किया। जेएसडब्ल्यू ने कर्जदाताओं को 26 प्रतिशत इक्विटी स्टेक और ऑपरेशनल कर्जदाताओं को 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि देने की पेशकश की थी।

केएसके महानदी पावर छत्तीसगढ़ के अकलतरा तहसील में स्थित है। इस संयंत्र में 600 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयां हैं, जो प्रचालन में हैं। केएसके एनर्जी वेंजर लिमिटेड ने 600 मेगावाट क्षमता वाली छह इकाइयां स्थापित करने की योजना बनाई थी।

यह अधिग्रहण जेएसडब्ल्यू एनर्जी के लिए तीसरी प्रमुख पावर सेक्टर की खरीद होगी। इससे पहले, कंपनी ने दिसंबर 2022 में 700 मेगावाट क्षमता वाली इंड बारथ एनर्जी लिमिटेड को 1,048 करोड़ रुपए में खरीदा था।

  • Website Designing