छत्तीसगढ़ : भाजपा- कांग्रेस के बीच काले झण्डे को लेकर राजनीतिक टकराव

छत्तीसगढ़ में भाजपा- कांग्रेस के बीच एक और राजनीतिक टकराव शुरू होने जा रहा है। इस दफे यह टकराव काले झण्डे को लेकर है।

रायपुर, 05 फरवरी। छत्तीसगढ़ में भाजपा- कांग्रेस के बीच एक और राजनीतिक टकराव शुरू होने जा रहा है। इस दफे यह टकराव काले झण्डे को लेकर है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए थे। इधर, अब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ आने वाले प्रत्येक भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री को काले झण्डे दिखाए जाने का ऐलान किया है।

शनिवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया का रायपुर आगमन हो रहा है। बताया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने ज्योतिरादित्य सिंघिया को काले झण्डे दिखा विरोध जताए जाने की तैयारी की है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने एक गलत परंपरा की शुरुआत की है। भाजपा के कोई भी नेता या केन्द्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आएगा उसे काले झण्डे दिखा विरोध किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing