रायपुर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज (CG Power Company) के नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ता अब बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। बिजली कंपनी के कामगारों को बोनस भी मिलेगा।
26 जनवरी को जारी आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2023 से लागू होगा। महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान दो किश्तों में होगा।
जुलाई 2023 से सितम्बर 2023 तक की बकाया राशि जनवरी 2024 के वेतन के साथ मिलेगी। अक्टूबर 2023 से दिसम्बर 2023 तक की बकाया राशि फरवरी 2024 के वेतन के साथ देय होगी। इसी तरह बिजली कंपनी के कर्मचारियों को 11 हजार रुपए बोनस का भुगतान होगा।