रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें दिल्ली से कोई बुलावा नहीं आया है। छत्तीसगढ़ के विधायकों को भी आलाकमान ने नहीं बुलाया है। दिल्ली बुलाए जाने की जो खबरें चल रही हैं, वो सही नहीं है।
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी कहा कि आलाकमान ने किसी भी विधायक या मंत्री को नहीं बुलाया है।
यहां बताना होगा कि ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले को लेकर अटकलों का दौर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। जबकि राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की हुई बैठक के बाद साफ कर दिया गया था कि राज्य के नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं होगा। गुरुवार को टीएस सिंहदेव ने भी कहा कि पार्टी ने कभी नहीं कहा कि ढाई- ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। श्री सिंहदेव खेल की भाषा में यह जरूर कहा कि हर टीम का हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है।
इधर, गुरुवार को सीएम हाउस में कुछ विधायकों का जमावड़ा हुआ। इसके बाद यह खबर आई कि कुड मंत्रियों और विधायकों को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। इस खबर के चर्चा में आने के बाद छत्तीसगढ़ का सियासी पारा फिर गरम हो गया।
ख़बरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया गया है। मुझे और छत्तीसगढ़ के विधायकों को आलाकमान से कोई बुलावा नहीं आया है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भी कहा कि आलाकमान ने किसी भी विधायक या मंत्री को नहीं बुलाया: छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम pic.twitter.com/xV5KnhHvkt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …