File Photo

रविवार को छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में 1000 से अधिक जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 31 नक्सलियों के शवों की बरामदगी कर ली गई है। यह मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं और दो घायल हुए हैं।

इधर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इसे नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता बताया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने ‘X’ पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने बताया कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करी।

गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पुनः यह संकल्प दोहराया कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।

  • Website Designing