रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी प्रबंधन और छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बीच 21 अगस्त को सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने 10 अगस्त से चल रही हड़ताल वापस ले ली है। वे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ता सेवा के अतिआवश्यक कार्य में लौट गए।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री डीआर साहू ने बताया कि उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में डगनिया मुख्यालय स्थित सेवा भवन में वार्ता हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

प्रबंधन ने उनकी 3 सुत्रीय मांगों पर बिंदुवार चर्चा की। उन्हें बताया गया कि परिचारक (लाइन) के पदों हेतु विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं, उस चयन प्रक्रिया में भाग लें। उक्त भर्ती में संविदाकर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जा रहा है, जिससे उन्हें नियमित होने का अवसर मिलेगा।

साथ ही संविदा कर्मियों को अकुशल से कुशल श्रेणी में उन्नयन होने पर उनके वेतन में बढ़ोतरी भी की गई है ।

इसके अलावा जो संविदाकर्मी इस वर्ष की भर्ती प्रकिया में नियमित नियोजन नहीं पा सकेंगे, उनकी संविदा अवधि समाप्त नहीं की जाएगी। कार्य के दौरान दुर्घटना में हुए अपंग संविदा कर्मचारियों के नियोजन हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा।

संघ ने सहमति जताते हुए आंदोलन को वापस लेने का ऐलान किया। सभी आंदोलनरत संविदाकर्मी काम पर लौट गए हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing