रायपुर, 19 जून। छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी के सीजन (अप्रेल- मई) में बिजली आपूर्ति की अधिकतम मांग (Peak Demand) रिकार्ड 5339 मेगावाट पर पहुंच गई। जबकि बीते वर्ष 2021 में समान अवधि में मांग 4792 मेगावाट थी। 5339 मेगावाट की मांग के मुकाबले बिजली की उपलब्धता 5285 मेगावाट रही। इसमें केवल 54 मेगावाट की ही कमी थी।
छत्तीसगढ़ में बिजली के थर्मल उत्पादन की क्षमता 2840 मेगावाट है। 120 मेगावाट क्षमता का जल विद्युत संयंत्र है। इस प्रकार राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2960 मेगावाट है, लेकिन मड़वा थर्मल संयंत्र से उत्पादित 1000 मेगावाट बिजली राज्य को नहीं मिलती है। इसे तेलंगाना भेजा जाता है। राज्य से उत्पादन के बाद कमी होने वाली बिजली की पूर्ति सेंट्रल सेक्टर से मिलने वाली बिजली से होती है।
देखें गर्मी के सीजन में वर्षवार बिजली की अधिकतम मांग (आंकड़े मेगावाट में) :
2022- 5339, 2021- 4792, 2020- 3736, 2019- 4596, 2018- 3663, 2017- 3888, 2016- 3875, 2015- 3788, 2014- 3450, 2013- 3365
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …