मुबंई, 27 जून। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बताया कि यह फेरबदल इसलिए हुआ है ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो।
बागी हुए एकनाथ शिंदे के शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उपक्रम) सुभाष देसाई को फिर से सौंपा गया। गुलाबराव पाटिल का जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग अनिल परब को दिया गया।
संदीपनराव भुमरे को दादाजी भूसे का कृषि विभाग दिया गया। उदय सामंत का उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, आदित्य ठाकरे को फिर से सौंपा गया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …