रायपुर, 02 मई। वंदना विद्युत लिमिटेड (Vandana Vidhyut Limited) की चिमनी को जमींदोज किया गया। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सलोरा (छुरी) में स्थित विद्युत संयंत्र उत्पादन से बाहर था। कंपनी पर अरबों रुपए का कर्ज होने के कारण संयंत्र बंद था। 540 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र की दो इकाई (135×2) का निर्माण पूर्ण हो चुका था। देखें वीडियो :
CG : वंदना पॉवर प्लांट की चिमनी की गई जमींदोज, देखें वीडियो :
वंदना विद्युत लिमिटेड की चिमनी को जमींदोज किया गया। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सलोरा (छुरी) में स्थित विद्युत संयंत्र उत्पादन से बाहर था।