पदक तालिका में चीन 38 स्वर्ण लेकर कुल 86 पदकों के साथ पहले स्थान पर है। 34 स्वर्ण के साथ अमरीका दूसरे और मेजबान जापान 25 स्वर्ण लेकर तीसरे स्थान पर है।
भारत एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुछ सात पदक जीतकर 47वें स्थान पर है। रैंकिंग के मामले में भारत का स्थान 31वां है।
यह भारत का ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते थे।
इन खिलाड़ियों/टीम ने जीते मेडल
- नीरज चोपड़ा- एथलेटिक्स- मेन्स जैवलिन थ्रो- गोल्ड मेडल
- मीराबाई चानू- वेट लिफ्टिंग- वूमेन्स 49 किलो- सिल्वर मेडल
- रवि कुमार दाहिया- रेसलिंग- मेन्स फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल
- पीवी सिंधू- बैडमिंटन- वूमेन्स सगल्स- ब्रॉन्ज मेडल
- लवलीना बोरगोहेन- बॉक्सिंग- वूमेन्स वेल्टरवेट- ब्रॉन्ज मेडल
- इंडियन मेन्स हॉकी टीम- फील्ड हॉकी- मेन्स टूर्नामेंट- ब्रॉन्ज मेडल
- बजरंग पूनिया- रेसलिंग- मेन्स फ्रीस्टाइल 65 किलो- ब्रॉन्ज मेडल
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …