चीन (CHINA) ने देश के रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू (Defense Minister General Li Shangfu) को पद से हटा दिया है। तीन महीने में दूसरे वरिष्ठ नेता को हटाया गया है। इससे ऐसा लगता है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग के नजदीकी नेताओं के उनके पदों को लेकर स्थिरता पर प्रश्न चिह्न लग रहे हैं।
सरकारी मीडिया के अनुसार जनरल ली शांगफू पिछले दो महीने से लोगों के सामने नहीं आए थे। उन्हें रक्षा मंत्री और स्टेट काउंसलर के पद से बर्खास्त किया गया है। चीन ने यह भी घोषणा की है कि जुलाई महीने में विदेश मंत्री पद से क्विन गैंग को हटाए जाने के बाद उन्हें स्टेट काउंसलर पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है।