नई दिल्ली, 19 जुलाई। कोयला ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बिजली तैयार में कोयले (Coal) की हिस्सेदारी 35.5 फीसदी है जबकि प्राकृतिक गैस का हिस्सा 23 प्रतिशत है।
चीन (China) दुनिया में कोयले का अब तक का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और दुनिया भर में खपत का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इसके पास है। कोयले के भंडार के मामले में, संयुक्त राज्य अमेरिका (US) सबसे आगे है और दुनिया के सभी ज्ञात कोयले का एक- चौथाई हिस्सा यहीं है, साथ ही भंडार के हिसाब से दो सबसे बड़ी कोयला खदानें भी यहां मौजूद हैं।
वर्ल्ड एटलस ने दुनिया भर की 10 सबसे बड़ी कोयला खदानों का विश्लेषण किया है। इसके अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी खदान यूनाइटेड स्टेट में है, जां लगभग 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है। टॉप 10 में सर्वाधिक चार कोयला खदानें इंडोनेशिया में स्थित हैं। इस सूची में भारत में स्थित दो खदानें हैं। ये दोनों खदान कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की हैं, जो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रचालन में हैं।
देखें दुनिया की 10 सबसे बड़ी खदान कहां स्थित हैं और उत्पादन क्षमता :
- 1. Black Thunder Mine (Southern Powder River Basin, Wyoming, US)
Production Capacity – 62.68 million tons - 2. SECL Gevra OC Mine (Korba, Chhattisgarh, India)
Production Capacity – 60.00 million tons - 3. North Antelope Rochelle Mine (Campbell, Wyoming, US)
Production Capacity – 56.25 million tons - 4. SECL Kusmunda OC Mine (Korba, Chhattisgarh, India)
Production Capacity – 50.00 million tons - 5. Northern Shaanxi Mine (Northwestern China)
Production Capacity – 41.34 million tons - 6. Sangatta Mine (East Kalimantan, Indonesia)
Production Capacity – 40.90 million tons - 7. Belchatow Mine (Lodz, Poland)
Production Capacity – 40.43 million tons - 8. FTB Project (East Kalimantan, Indonesia)
Production Capacity – 37.4 million tons - 9. Tutupan Mine (South Kalimantan, Indonesia)
Production Capacity – 36.39 million tons - 10. Borneo Indobara Mine (South Kalimantan, Indonesia)
Production Capacity – 35.03 million tons