सिंगरौली। कोल इंडिया आईटीआई एम्प्लाइज एसोसिएशन (CIITIEA) का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया। निगाही परियोजना स्थित ऑफिसर्स क्लब में सामारोह हुआ। इस दौरान सीटिया निगाही शाखा के संरक्षक सुभाष को विदाई भी दी गई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महामंत्री सह कोल इंडिया जेबीसीसीआई उप समिति के टेक्निकल कमेटी मेंबर बीके पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र, लीगल एडवाइजर जी पी शर्मा तथा सुभाष चन्द्र विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता एनसीएल जोन अध्यक्ष प्रकाश पटेल द्वारा की गई। मंच संचालन का कार्य संयुक्त महामंत्री प्रशांत सिंह द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने स्थापना दिवस समारोह की बधाइयां दी। उन्होंने संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय महामंत्री बीके पटेल ने कहा कि किस प्रकार से संघ ने हमेशा अपने तमाम सदस्यों एवं कोल इंडिया के कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे।

समारोह में ये रहे उपस्थित

समारोह में एनसीएल जोन के संरक्षक आरटी राय, अध्यक्ष प्रकाश पटेल, संयुक्त महामंत्री प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष मूल शंकर प्रधान, संगठन मंत्री रामदयाल सिंह, सेवा कोल इंडिया के केन्द्रीय महासचिव संजीव श्रीवास्तव, निगाही शाखा के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एनसीएल सुशील पटेल, सचिव उमेश चंद्र साहू, कोषाध्यक्ष देवी लाल मीणा, जयंत शाखा के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव सुजान सिंह तोमर, केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) शाखा के अध्यक्ष त्रिवेणी दास, सचिव सुरेश कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष एम एम धोते, संगठन मंत्री भारत बैरागी, दुधीचुआ शाखा के अध्यक्ष गोविंद राय, सचिव संत कुमार मार्को, खड़िया शाखा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव राजेश नायक, बीना शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सचिव सत्य प्रकाश, कृष्णशिला शाखा अध्यक्ष नंदकुमार रैकवार, सचिव राम आसरे पटेल, ककरी शाखा अध्यक्ष सर्वेश सिंह, सचिव प्रशांत सिंह, अमलोरी शाखा के ब्लॉक बी शाखा अध्यक्ष लीलाधर डोंगरे, मुख्यालय इकाई अध्यक्ष सोम कांत साहू।

  • Website Designing