कोरबा (IP News). नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-X1 के लिए जेबीसीसीआई -X1 के गठन की कार्यवाही शुरू करने मंजूरी मिलने के बाद कोयला कामगारों में हर्ष की स्थिति बनी हुई है। इधर, बताया जा रहा है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि वेतन समझौता की अवधि खत्म होने के पहले ही कोयला मंत्रालय ने इसकी अनुमति दी है। 30 जून, 2021 को वेतन समझौता-10 खत्म हो रहा है। हालांकि जेबीसीसीआई- X1 के गठन और नया वेतन समझौता तय करने में कुछ माह का वक्त लगेगा।
अब आगे क्या होगा:
कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन जेबीसीसीआई- X1 के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। पहले जेबीसीसीआई-X मानकीकरण कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन सहित बीएमएस, एचएमएस, एटक, सीटू के निर्धारित प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसमें जेबीसीसीआई- X1 में यूनियन के प्रतिनिधित्व और प्रतिनिधित्व का मापदण्ड क्या होगा, इस पर चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार जेबीसीसीआई- X में 2002 की मेंबरशिप वेरिफेशन आधार पर यूनियन को प्रतिनिधित्व मिला था। इस लिहाज से इंटक, एचएमएस, बीएमएस से 4-4 तथा एटक व सीटू से 3-3 प्रतिनिधि जेबीसीसीआई- X में सम्मिलित किए गए थे। बाद में इंटक का मामला कोर्ट में होने और कोर्ट के एक निर्णय पर इंटक का प्रतिनिधित्व रिक्त था।
जेबीसीसीआई-X मानकीकरण कमेटी की बैठक में जब समहति बन जाएगी और यूनियन प्रतिनिधियों के नाम सीआईएल प्रबंधन को देंगे, इसके बाद जेबीसीसीआई-X1 के गठन एवं इसके प्रतिनिधियों की सूचना जारी की जाएगी। जेबीसीसीआई-X1 की पहली बैठक की तिथि तय होगी। बैठक में वेतन, भत्ते सहित कामगारों की अन्य सुविधाओं आदि को लेकर चर्चा होगी।
इधर, देखना यह होगा कि इस दफे सभी यूनियन मांग पत्र संयुक्त रूप से प्रस्तुत करेंगे या अलग- अलग। जेबीसीसीआई-10 के दौरान संयुक्त रूप से मांग पत्र सौंपा गया था। इस बार बीएमएस को लेकर आशंका बनी हुई है। यह भी देखना होगा इंटक को प्रतिनिधित्व मिल पा रहा है या नहीं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …