CIL Head Office
CIL Head Office

कोलकाता, 18 जून। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एपेक्स जेसीसी (Apex JCC) की बैठक की तारीख तय हो गई है। यह बैठक 27 जून को 11 बजे से कोल इंडिया के कोलकाता स्थित मुख्यालय में होगी।

बैठक के लिए एजेण्डा तय कर दिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, प्राप्ति और गुणवत्ता में सुधार को लेकर चर्चा की जाएगी। इसी तरह संसाधन के उपयोग, खदानों की क्षमता, उपकरण, मानव संसाधन तथा लागत, अर्थव्यवस्थ एवं लाभप्रदता को लेकर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त अन्य विषय भी बैठक में आएंगे।

एपेक्स जेसीसी की बैठक की अध्यक्षता सीआईएल चेयरमैन करेंगे। बैठक में कार्मिक व औद्योगिक संबंध निदेशक, अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी सम्मिलित होंगे। यूनियन प्रतिनिधियों में बीएमएस से के. लक्ष्मा रेड्डी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रामेन्द्र कुमार, सीटू से डीडी रामनंदन, सीएमओएआई से सर्वेश सोनी बैठक में शामिल होंगे।

  • Website Designing