नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड दूसरे व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कदम रखने जा रही है। इसमें एल्युमिनियम व्यवसाय भी सम्मिलित है।
कोल इंडिया द्वारा एल्युमिनियम वैल्यू चैन तैयार की जाएगी। इसके लिए सीआईएल बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। एल्युमिनियम वैल्यू चैन के तहत बाक्साइट की माइनिंग, रिफाइनिंग और स्मेल्टिंग का कार्य शामिल है।
इसके अलावा सीआईएल बोर्ड ने सोलर वैल्यू चैन, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखने के लिए भी मंजूरी दे दी है। उक्त तीनों क्षेत्रों में कदम रखने के लिए अध्ययन कराया जा रहा है। इस आशय की जानकारी केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्यसभा में दी है।
यहां बताना होगा कि कोल इंडिया लिमिटेड ने प्राकृतिक गैस आधारित तीन उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार में इक्विटी पूंजी के एक हिस्से के रूप में 2295.96 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी है। इन खाद कारखानों में गोरखपुर (उत्तरप्रदेश), बरौनी (बिहार), सेंदरी (झारखंड) शामिल है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …