इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने कहा कि त्योहार से 20 दिन पूर्व बोनस प्रदान किया जाना चाहिए। इसको लेकर फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके झा ने केन्द्रीय कोयला व श्रम मंत्री को पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 2020-21 में मुनाफे में आया था बुम, तो बोनस में कितना आएगा उछाल?, यूनियन की संयुक्त बैठक का इंतजार
श्री झा ने कहा कि महामारी के दौरान कोयला मजदूरों देश को कोयला आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए अपनी जिंदगी और मौत का सौदा कर कोयला उत्पादन किया है। अतः परिवार की खुशहाली के लिए 20 दिन पहले बोनस भुगतान करने का फैसला लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक कुमार जय मंगल ने टाटा कर्मचारियों के लिए समय पर और उचित बोनस का निर्णय करा कर एक मिसाल पेश की है।
इसे भी पढ़ें : WCL सदस्यता सत्यापन : पहले चरण में BMS को पछाड़ HMS बना सिरमौर, बड़ा ही दिलचस्प रहा अभियान
राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड को हुए लाभ और उत्पादन की स्थिति को देखते हुए बोनस का उचित भुगतान किए जाने का निर्णय लिया जाए।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …