रायपुर, 09 अप्रेल। बुधवार की रात कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद और एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कोयला मंत्री की अगवानी की। हवाई अड्डे पर छत्तीसगढ़ के मंत्री और भाजपा नेताओं ने भी उनका स्वागत किया।

कोयला और खान मंत्री 10 अप्रेल को कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल गेवरा पहुंचेगे और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कोयला खान गेवरा में परिचालन की समीक्षा करेंगे। 11 अप्रेल को वे रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री रेड्डी एसईसीएल गेवरा में साढ़े पांच घण्टे रूकेंगे, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अपनी यात्रा के दौरान, श्री रेड्डी खनन पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसमें खदान श्रमिक भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 अरब टन कोयला उत्पादन और प्रेषण के दोहरे मील के पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे कोयला खनन परिवार द्वारा इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में किए गए प्रयासों को भी मान्यता देंगे।

श्री रेड्डी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ खनन क्षेत्र के लिए रोडमैप पर चर्चा करेंगे।

  • Website Designing