रांची, 26 जून। रविवार को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कोकिंग कोल उत्पादन में वृद्धि के लिए कार्य योजना तैयार की, 2030 तक 140 MT उत्पादन का लक्ष्य
बैठक का एक एजेंडा देश के विभिन्न राज्यों में स्थित बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाना था। उन्होंने कंपनी में इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की ताकि हितधारकों को इस नई प्रणाली से लाभ मिल सके।
प्रमोद अग्रवाल ने सीसीएल के खनन क्षेत्रों के सभी क्षेत्र महाप्रबंधकों के साथ कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा की और चालू वित्त वर्ष 2022-23 की शेष अवधि में उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए।
श्री अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि सीसीएल चालू वित्त वर्ष के वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा और प्रत्येक क्षेत्र के महाप्रबंधकों को संबंधित क्षेत्रों के अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने सीसीएल के प्रबंधन को बिजली संयंत्रों को कोयले की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। सीएमडी पीएम प्रसाद ने कामकाज की जानकारी दी।
बैठक में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद सहित सीएमपीडीआई सीएमडी मनोज, निदेशक (तकनीकी व संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (पी एंड पी) एसके गोमस्ता, निदेशक (वित्त) पी के मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों ने बैठक में भाग लिया। क्षेत्र महाप्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …