नागपुर, 08 अप्रेल। WCL के दो दिवसीय दौरे के दौरान कोल इंडिया लिमीटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सावनेर भूमिगत खदान का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने वहां टीम WCL के सदस्यों को संबोधित भी किया।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव पति ने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स का किया दौरा, भूमि अधिग्रहण की ली जानकारी
उन्होंने WCL की कार्य-प्रणाली और उपलब्धियों की मुक्त कंठ से सराहना की । WCL कर्मियों को उनकी विविध उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य में और अधिक बेहतर परिणामों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इसे भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की समीक्षा के लिए समिति का हुआ गठन
इस अवसर पर WCL के CMD मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (यो. एवं परि.) ए. के. सिंह, CVO अजय म्हेत्रे तथा कोल इंडिया अध्यक्ष के तकनीकी सचिव एम. के. सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अधिकारी एवं WCL परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।