कोरबा, 22 मार्च। शनिवार को कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन पीएम प्रसाद एसईसीएल (SECL) के मेगा प्रोजेक्ट्स के दौरे पर पहुंचे। चेयरमैन ने उत्पादन, उत्पादकता और भविष्य की रणनीतियों का आकलन करने के यह दौरा किया।
उनका दौरा दीपका मेगा प्रोजेक्ट (से शुरू हुआ, जहां उन्होंने आउटसोर्सिंग और विभागीय पैच, एफएमसी, साइलो और रेलवे साइडिंग सहित प्रमुख परिचालन स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और शिफ्ट प्रभारियों से बातचीत की, उन्हें मार्च के अंतिम दिनों में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजनाओं पर चर्चा की।
इसके बाद श्री प्रसाद कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट गए, जहां उन्होंने नीलकंठ ए और बी सहित आउटसोर्सिंग और विभागीय पैच पर खनन गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली और 2025- 26 के लिए उत्पादन योजना पर चर्चा की।
इस दौरान एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन एवं परियोजना/योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। चेयरमैन श्री प्रसाद दीपका एवं कुसमंडा खदान का दौर कर बैकुंठपुर के लिए रवाना हुए हैं। शनिवार की रात वे चर्चा में रूकेंगे।