कोलकाता (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड केकंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम (सीपीआरएमएस-एनई) ट्रस्टी बोर्ड के पंजीयन के बाद इसकी पहली बैठक होने जारी है। यह मीटिंग 25 मई को 4 बजे वर्चुअल तरीके से होगी। सोमवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया।

ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में सदस्य के रूप में निदेशक पी एंड आईआर सीआईएल एसएन तिवारी, निदेशक वित्त सीआईएल संजीव सोनी, निदेशक कार्मिक ईसीएल विनय रंजन, निदेशक कार्मिक केशव राव सहित बोर्ड में यूनियन प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर बीएमएस से राजीव रंजन सिंह, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहरा, एटक से अशोक चन्द्र यादव, सीटू से वीएम मनोहर सम्मिलित होंगे।

बताया गया है कि बैठक में ट्रस्ट के लेखा संबंधी विषयों पर चर्चा होगी और निर्णय लिए जाएंगे। ट्रस्ट का खाता भी खोला जाना है।

कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम (सीपीआरएमएस-एनई) के अंतर्गत कोरोना (कोविड-19)को क्रिटिकल बीमारी की सूची में शामिल करने की मांग भी की गई है। संभवत: इस पर भी चर्चा हो सकती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing